Bihar News:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह बेउर जेल में शिफ्ट
पटना। बाहुबली विधायक अनन्त सिंह को पकड़ने में विफल पटना पुलिस दिखावे में लगी हुई है। 17 अगस्त से फरार विधायक को पकड़ने के लिये 11 स्पेशल टीम का गठन किया गया था, जिसमे 200 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और तेज तर्रार पुलिसकर्मियों को रखा गया था, पर निकला ढ़ाक के तीन पात , अंधेर में तीर मारने वाले स्टाइल में अनन्त के रिश्तेदारों और करीबियों के घर छापेमारी करती रही, लेकिन अनन्त वीडियो जारी करते रहे और दिल्ली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। आज जब पटना एयरपोर्ट पर विधायक को लाया गया तो सबसे पहले पत्रकारों को पोर्टिको में ही जाने से रोक दिया गया। बवाल के बाद पोर्टिको में जाने का आदेश दिया गया। लेकिन फिर मिडियाकर्मीयों को चकमा देने के लिए एराइवल गेट पर एक पुलिस बैन लगाया गया और उसके बाद पुलिस पिछले गेट से अनन्त सिंह को लेकर निकल गयी। ऐसा लगता है कि सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर अनन्त समर्थकों के डर से पटना पुलिस के हाथ पांव फुले हुए हैं। इतना ही नहीं पटनावासियों को करीब आकत घंटे तक कैद कर लिया गया। शहर के सभी रास्ते को सील कर दिया गया। जैसे लगा कि राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री का आगमन पटना में हो रहा हो।
इतना ही नहीं स्पेशल रास्ता बना या कहें तो कारिडोर तरह का रास्ता बना पटना से बाढ़ तक रास्ते में पड़ने वाले सभी थानेदार एस्कार्ट करते रहे और अपनी-अपनी सीमा पार कराते हुये चैन की सांस लेते रहे।