Bareli News: सावर्जनिक स्थानों पर जनता को जागरूक करने हेतु मास्क वितरण किये गये,…
कोरोना से निजात को मास्क ज़रूरी आज कुतुबखाना,कोहाड़ापीर, सिविल लाइन,बड़ा बाजार,चौक बाजार आदि सावर्जनिक स्थानों जनता को जागरूक करने हेतु मास्क वितरण किये गये,
जनता से अपील की गई हैं कि कोरोना से बचाओ के लिये सावधानियां ही ईलाज हैं इसलिए बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें।इस मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी,समाजसेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शम्सी,शान अहमद,दीपक अग्रवाल,हाजी जावेद खान,काशिफ़ हसीब,शहज़ाद हुमायूँ,डॉ सीताराम राजपूत,शारिक बशीरी आदि ने शहर के कई स्थानों पर मास्क बाटे और आमजन से जागरूक रहने की अपील करते हैं शासन प्रशासन द्वारा दिये गए दिशानिर्देशो पर अमल करें।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !