Bareilly-UP : SSP बरेली की अनूठी पहल, बेस्ट एम्प्लॉई ऑफ द मंथ’ से सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी

बरेली। जिले में पुलिस कर्मियों की कार्यशैली में प्रतिस्पर्धा और सुधार लाने के उद्देश्य से एसएसपी अनुराग आर्य ने एक नई पहल शुरू की है। ‘बेस्ट एम्प्लॉई ऑफ द मंथ’ योजना के तहत, हर महीने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिपाही, दरोगा और इंस्पेक्टर को सम्मानित किया जाएगा।

इसी क्रम में, मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में 80 पुलिस कर्मियों और 23 चौकीदारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान दिसंबर 2024 में पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों के आधार पर दिया गया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। इस दौरान, पुलिस अधिकारियों के साथ ग्राम प्रहरियों (चौकीदारों) को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में बरेली पुलिस लाइन, यातायात पुलिस, विभिन्न थानों और इकाइयों में तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमें यातायात पुलिस व पुलिस लाइन के दरोगा अरुण कुमार, अजवीर सिंह, राजेंद्रपाल सिंह, सिपाही सनी शर्मा, दीपक कुमार, दुष्यंत शर्मा, प्रदीप कुमार, बृजबिहारी लाल, विकास राघव, मनोज कुमार हैं।

थाना स्तर पर सम्मानित पुलिस कर्मियों में कोतवाली के सिपाही जयप्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, प्रेमनगर के दरोगा मोहम्मद सरताज, सिपाही ओमकार, कैंट के दरोगा मोहित चौधरी, महिला सिपाही लक्ष्मी शर्मा किला के दरोगा रविंद्र कुमार, सिपाही शिव कुमार, सुभाषनगर की महिला सिपाही पिंकी, सिपाही दीपक कुमार शर्मा, के सीबीगंज: सिपाही रूपेंद्र चौधरी, जसवीर सिंह, बारादरी के सिपाही बलवेंद्र सिंह, दीपक तोमर, इज्जतनगर के सिपाही विशाल, महिला सिपाही श्वेता शर्मा, महिला थाना की महिला सिपाही बेबी साहनी, प्रतिक्षा चौधरी, रूबीना, बहेड़ी के दरोगा सनी चौधरी, प्रदीप कुमार, सिपाही निखिल पंवार, विशेष खोकर, देवरनियां के दरोगा कुशलपाल सिंह, सिपाही नरेंद्र सिंह शाही थाने के दरोगा सुधीर कुमार, सिपाही अंकित पंवार, सिरौली के इंस्पेक्टर प्रयागराज सिंह, दरोगा सतवीर सिंह पुंडीर हैं। इसके अलावा, कई अन्य थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

गांवों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देने वाले 23 ग्राम चौकीदारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख कैंट के प्रीतम लाल, किला के नत्थूलाल; सीबीगंज के नत्थू; सुभाषनगर के चंद्रपाल; फतेहगंज पश्चिमी के धर्मवीर; बिथरी चैनपुर के सुरेंद्र; भोजीपुरा के इम्तियाज हुसैन; मीरगंज के पप्पू; बहेड़ी के संजीव कुमार, पप्पू; नवाबगंज के सुभाष कुमार, लोकेश्वर सिंह हैं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: