Bareilly UP : कोतवाली क्षेत्र स्थित अशोका फोम के पास बुधवार देर रात मार्बल कारोबारी के बेटे की तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो दोस्तों को इस कदर टक्कर मारी कि वे हवा में उछलकर फुटबॉल की तरह दूर जा गिरे।
बरेली। कोतवाली क्षेत्र स्थित अशोका फोम के पास बुधवार देर रात मार्बल कारोबारी के बेटे की तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो दोस्तों को इस कदर टक्कर मारी कि वे हवा में उछलकर फुटबॉल की तरह दूर जा गिरे। एक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपी चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, वहीं कार को सीज कर कोतवाली में खड़ा कर दिया गया है।
घटना रात करीब 11:30 बजे की है। कैंट के सदर बाजार निवासी 48 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पुत्र बाराती लाल और उनका साथी 27 वर्षीय आशीष उर्फ मोना पुत्र हुदल स्कूटी से अशोका फोम क्षेत्र में लगे विश्व मंडल कॉलेज की नुमाइश में अपने भाई दीपक को खाना देने आए थे। लौटते समय पीछे से आ रही इनोवा क्रिस्टा कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
टक्कर से 10 फिट दूर जा गिरे, साथी हुआ घायल
स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी भयानक थी कि वीरेंद्र करीब 10 फीट दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।
मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो चुका था। मृतक वीरेंद्र के भाई दीपक ने बताया कि दोनों मृतक इलेक्ट्रिकल वायरिंग का काम करते थे और रोज की तरह बुधवार को भी उन्हें खाना देने आए थे।
मामले की जांच में जुटी कोतवाली पुलिस
सूत्रों की मानें तो हादसा करने वाली कार सिविल लाइंस निवासी अग्रवाल मार्बल के मालिक मुकेश अग्रवाल के बेटे की बताई जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।
कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट