Bareilly-UP : मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
बरेली। फस्ट यूपी डेफ एथलेटिक गेम्स, बनारस में 1 से 3 फरवरी 2025 को आयोजित किए गए, जिसमें रेलवे ग्राउंड में कोच अजय कश्यप से प्रशिक्षण ले रहे गुड्डू सिंह और रिदम शर्मा ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप के साथ आगामी नेशनल डेफ एथलीट चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया है।
गुड्डू सिंह ने 5000 मीटर एवं 10000 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया है जबकि रिदम शर्मा ने 200 मीटर और 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीता है। एशियाई डेफ एथलेटिक चैंपियनशिप में दो गोल्ड व एक सिल्वर लाने वाली रिदम शर्मा एवं नेशनल मेडलिस्ट गुड्डू सिंह एवं ट्रेन हादसे में अपना एक पैर गवा चुके पैरा एथलीट को आज मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर वीणा सिन्हा ने सम्मानित कर आगामी नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए उनके अच्छे खेल भविष्य की कामना भी की। मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह ने बच्चों को कड़ी मेहनत कर इंटरनेशनल लेवल में मेडल लाने के लिए प्रेरित किया।
विदित हो कि तीनों ही खिलाड़ी इंटरनेशनल एथलीट एवं एनआईएस कोच अजय कश्यप से नियमित रूप से रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड नं. 4, इज्जतनगर पर प्रशिक्षण लेते हैं। विजेता सभी खिलाड़ियों को कीड़ा सचिव गीता शर्मा, जिला डेफ संगठन के सचिव विमल शर्मा, कोच पंकज कुमार, संजय सिंह, बलवंत सिंह आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़