Bareilly-UP : 9 वा वेटरन्स दिवस 14 जनवरी को मनाया जाएगा
बरेली। वेटरन्स मुख्यालय उत्तर भारत एरिया के वेटरन्स कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि उत्तरी एरिया मुख्यालय का 9 वा वेटरन्स दिवस 14 जनवरी को मनाया जाएगा 1965 के युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में यह दिवस मनाया जाता है इस दिन वीर सेनानियों जिन्होंने अपनी शहादत दी है उनको याद करके उनके परिजनों को सम्मानित किया जाता है समझ में वरिष्ठ सेवा के अधिकारी एवं सिविल अधिकारी की उपस्थित रहेंगे शहीदों के परिजनों के लिए बैंकिंग की सुविधा, ई सी एच एस की सुविधा, अभिलेख कार्यालय स्पर्श स्वास्थ्य रोजगार की समस्याओं को पर विचार विमर्श करके उन संबंधित अधिकारियों से सहयोग देने का आग्रह किया जाएगा 14 जनवरी को वेटरन्स कार्यक्रम का समय सुबह दस बजे स्थान जाट रेजीमेंट सैन्टर बरेली में आयोजन किया जाएगा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़