Bareilly : नैनीताल हाइवे पर वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, चार छात्र-छात्राएं घायल, अस्पताल पहुंचे डीएम-एसएसपी

बारेली 27 अक्टूबर। आज लगभग प्रातः 6.30 बजे नैनीताल-बरेली मार्ग पर एस0बी0आई0 देवरनिया के सामने सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों के आवागमन में प्रयोग में लायी जा रही वाहन संख्या यूपी 32 जी डब्लू 7261(इको वैन) में किसी अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से टक्कर मार देने के कारण चार छात्र चालक गम्भीर रूप से घायल हो गये ।

दो छात्रों एवं चालक का इलाज नवोदय अस्पताल, कर्मचारी नगर बरेली तथा दो घायल बच्चों का इलाज चन्द्रकान्ती नर्सिंग होम, बरेली में चल रहा है।

घटना के तुरन्त बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा उक्त दोनो अस्पतालो को भम्रण कर घायल बच्चों एवं चालक से मुलाकात की।

जाॅच में प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि छात्रो हेतु प्रयोग में लाया जा रहा वाहन (ईको वैन) एक निजी वाहन है, जिसके वाहन स्वामी द्वारा नियम विरूद्व तरीके से अपने वाहन का प्रयोग बिना परमिट प्राप्त किये किया जा रहा था।

वाहन के चालक द्वारा अपने वाहन को सड़क से नीचे न खड़ा करके सड़क पर ही खड़ा करके अन्य छात्रों के आने का इंतजार किया जा रहा था। इस घटना में चालक की लापरवाही भी प्रदर्शित हो रही है। इस घटना में स्कूल प्रबन्धन की लापरवाही प्रतीत होती है।

मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूली वाहनों हेतु निम्न दिशा निर्देश जारी किये गये है तथा सभी स्कूल प्रबन्धनों को अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न बैठकों के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि- वाहन स्कूल के नाम पंजीकृत अथवा अनुबन्ध पर संचालित होना चाहिये तथा समस्त सुरक्षा मानको को पूर्ण कर संचालित किया जाना चाहियें।

वाहन पीले रंग की होनी चाहियें।
वाहन पर विद्यालय का नाम प्रदर्शित होना चाहियें।
वाहन बन्द बाॅडी टाइप की होनी चाहियें।
वाहन में फर्स्ट-एड बाॅक्स एवं अग्निशमन यंत्र लगा होना चाहियें।
वाहन में गति सीमा यन्त्र(स्पीड ब्रेकर) लगा होना चाहिये।
वाहन में दोनो तरफ वाहन का पंजीयन नम्बर इन्द्राज होना चाहियें।
वाहन की समस्त सीटो में सीट बेल्ट लगी होनी चाहियें।
वाहन में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस(जी0पी0एस) लगी होनी चाहिये।
वाहन में सी0सी0टी0 कैमरे लगा होना चाहियें।
चालक का ड्राइविंग लाइसेन्स 05 वर्ष पुराना होना चाहियें।

उक्त घटना के उपरान्त वाहन के स्वामी एवं चालक के विरुद्ध थाना देवरनिया में अनाधिकृत रूप से छात्रों हेतु असुरक्षित तरीके से वाहन का संचालन किये जाने पर एफ0आई0आर दर्ज करायी गयी है तथा स्कूल प्रबन्धन तथा वाहन स्वामी दोनो को नोटिस प्रेषित की गई कि तत्काल अवगत कराये कि उक्त वाहन आपके स्कूल द्वारा अनुबन्धित की गयी थी या नही, यदि अनुबन्धित नही की गई थी तो किसके आदेश से यह आपके स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लाने व ले जाने के कार्य में लगी थी। अन्यथा स्कूल प्रबन्धन का उत्तर दायित्व मानते हुये, विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: