Bareilly:सुभाष नगर रेलवेओवरब्रिज के कार्य का 15 अगस्त को होगा शिलान्यास।

ऐलन मंडी एवं शाहमतगंज पुल के नीचे विकास कार्यों का कल शिलान्यास
बरेली, 25 जून। मंडलायुक्त श्री आर. रमेश कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में विविधता एवं सुंदरता के साथ नागरिक सुविधाओं का बड़े पैमाने पर प्राथमिकता के आधार पर समावेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य धरातल पर दिखने लगे हैं, जल्दी ही इनका विस्तार भी होगा। कमिश्नरी सभागार में आज सम्पन्न समीक्षा बैठक में कहा गया कि जल्दी ही बरेली एक नए रूप में नजर आने लगेगा। बैठक में महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि बरेली को सुंदर और स्तरीय नागरिक सुविधा युक्त शहर बनाने की दिशा में कार्य आगे बढ़ रहा है। बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि काम से ही व्यक्ति की पहचान होती है, उन्होंने इस परियोजना से जुड़े सभी लोगों का आह्वान कि इस परियोजना में ऐसा कार्य करें कि प्रदेश में बरेली का स्थान और ऊंचा हो जाए। बैठक में मंडलायुक्त श्री आर. रमेश कुमार ने कहा कि सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य से सम्बंधित समस्त शेष औपचारिकताएं जल्दी पूर्ण कराएं और 15 अगस्त को इसके शिलान्यास की समस्त तैयारियां पूर्ण कर लें। इस पुल का कार्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक दशा में शुरु किया जाना है। बैठक में मंडलायुक्त ने इस परियोजना के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि हर पंद्रहवें दिन वे स्वयं जाकर पूर्ण हो चुके तथा निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय आकलन किया करें। बैठक में अवगत कराया गया कि शहर में 25 स्थानों पर ओपन जिम लगा दिए गए हैं। यह भी बताया गया कि एलेन मंडी के पीछे की ओर वेंडिंग ज़ोन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के कार्य का कल शिलान्यास किया जाएगा। शाहमत गंज के पुल के नीचे विकास कार्यों तथा साइड लेन्स के कार्यों का भी कल ही 26 जून को शिलान्यास सम्पन्न होगा। मंडलायुक्त ने कहा कि लाइट एंड साउंड जैसे कार्य बरेली शहर की पहचान बनेंगे, इस प्रकार के कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों को सम्पन्न कराने के लिए ऐसी रणनीति बनाएं कि उसकी सफलता में कोई गुंजाइश न बचे। उन्होंने स्मार्ट टॉयलेट्स की लोकेशन्स को अगले दो दिनों के अंदर तय कर लेने के भी निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त श्री अभिषेक आनंद ने परियोजना से जुड़े सभी कार्यों में तेजी लाने की बात कही।

बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: