Bareilly News : अग्निशमन के ऑफिस में हुई विश्वकर्मा पूजा
#bareillypolice #ssp_bareilly #cfo_bareilly #adgzonebareilly #igrangebareilly #dmbareilly #cdobareilly #bareillykhabar #bareillykikhabar
बरेली। बरेली के अग्निशमन कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया और विभाग के सभी उपकरणों के कलपुर्जे सही ढंग सुचारू रूप से कार्य करें ऐसी भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की।
सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा श्रृष्टि के पहले इंजीनियर थे और ऐसी मान्यता है कि अगर आज के दिन उनकी पूजा की जाए तो मशीनरी पूरे वर्ष सुचारू रूप से कार्य करती रहती है।
आज यानि 17 सितंबर को पूरे भारत में विश्वकर्मा भगवान को पूजा की जाती है उसी क्रम में आज कार्यालय विश्वकर्मा जी की पूजा और हवन किया कार्यालय के मौजूद सभी उपकरण सही से काम करें इसकी कामना करते हुए भगवान विश्वकर्मा की पूजा और हवन किया गया।
पूजन के दौरान सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार बंसल , प्रेम सिंह यादव विनोद कुमार और सिपाई सत्यवीर , वेदप्रकाश , अशोक कुमार , प्रदीप कुमार , प्रयास कुमार , नितिन कुमार , शैलेंद्र कुमार नीतीश कुमार , राजू सिंह आदि मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल