बरेली प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक विकास भवन में बैठक लेते हुए

बरेली 23 मई।  श्री बृजेश पाठक, मा0 मंत्री उ0प्र0 शासन एवं प्रभारी मंत्री बरेली ने विकास भवन सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला योजना में गत वर्ष 2017-18 में हुये कार्यो की समीक्षा की तथा चालू वर्ष 2018-19 की प्रस्तावित 479.50 करोड रुपये की जिला योजना का अनुमोदन किया गया। इस वर्ष की जिला योजना गत वर्ष से 17.13 करोड रुपये अधिक की है। 
जिला योजना के निर्धारित परिव्यय में केन्द्रांश हेतु रुपये 222.01 करोड का परिव्यय है। एस0सी0पी0 मद हेतु कुल रुपया 90.37 करोड का परिव्यय प्रस्तावित है, कुल परिव्यय में से पूंजीगत हेतु रुपया 226.68 करोड का परिव्यय प्रस्तावित हैं जिला योजना में प्रमुख विभागों में शिक्षा विभाग हेतु परिव्यय 95.04 करोड रुपये, स्वास्थ्य विभाग हेतु परिव्यय 53.08 करोड रुपये, सडक एवं पुल हेतु परिव्यय 35.93 करोड रुपये, पंचायती राज विभाग हेतु परिव्यय 82.38 करोड रुपये, ग्राम विकास विभाग हेतु परिव्यय 96.56 करोड रुपये, पेयजल हेतु परिव्यय 24.98 करोड रुपये, समाज कल्याण विभाग हेतु परिव्यय 27.52 करोड रुपये, सिचाई ( लघु सिंचाई एवं राजकीय लघु सिचाई) हेतु प्ररिव्यय 15.38 करोड रुपये, तकनीकी शिक्षा/विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हेतु परिव्यय 8.58 करोड रुपये, पर्यटन विभाग, खेलकूद हेतु परिव्यय 2.66 करोड रुपये विभिन्न रोजगार परक कार्यक्रमों पर 62 करोड 48 लाख रुपये अनुमोदित किये गये है। 
जिला योजना 2018-19  में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रमुख भौतिक कार्यो में 7 हजार लघु एवं सीमान्त किसानों को निशुल्क बोरिंग, मनरेगा में 29 लाख मानव दिवस सृजन, 15 ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण, निजी किसानों के यहां 130 गहरे नलकूप व 300 मध्यम नलकूप निर्माण स्थापना, 616 सोलर स्ट्रीट लाइटो की स्थापना, ग्रामीण क्षेत्र की 105 किमी सडकों की पुर्ननिर्माण एवं 34 किमी सडकों का नवीन निर्माण, 3 लाख 56 हजार छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील की व्यवस्था, बिथरी चैनपुर व फतेहगंज पश्चिमी में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र स्थापना, 65 हजार स्वच्छ शौचालयों का निर्माण,  1860 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण, नगरीय क्षेत्र में 1000 नये हैंडपम्प, 900 हैंडपम्पो का रिबोर व 3 पाइप पेयजल योजना का निर्माण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1125 नये हैंडपम्प व दो पाइप पेयजल योजना निर्माण के कार्य रखे गये हैं।
मा0 मंत्री श्री बृजेश पाठक ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट व कडे शब्दों में कहा कि जिला योजना सहित समस्त योजनाओं में विकास व कल्याणकारी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों के सुझाव अवश्य लें। योजना के शिलान्यास व उद्घाटन जनप्रतिनिधियों के द्वारा कराये। सरकार किसानों के लाभ, गरीब कमजोर के उत्थान के लिये कृत संकल्पित है इसमें कोई रोडा नही बने। शासकीय धन व्यय कर यदि विकास योजना उद्देश्य पूर्ण। जन सामान्य को लाभ नही दे रही है तो उससे जिम्मेदारी तय की जाये। उन्होने सोलर पावर प्रोजेक्ट को अधिक से अधिक स्थापित कराने पर बल दिया। यह राष्ट्र हित में है तथा इससे बिजली खर्चे में कमी आती है। बैठक में मा0 विधायक शहर डा0 अरुण कुमार, मा0 विधायक भोजीपुरा श्री बहोरन लाल मौर्य, मा0 विधायक मीर.गंज डा0 डी0सी0 वर्मा, मा0 विधायक बहेडी श्री छत्रपाल सिंह गंगवार , मा0 विधायक नवाबगंज श्री केसर सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय सिंह, बी0जे0पी0 जिला अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह राठौर सहित जिला योजना समिति के सदस्यगण, जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह व विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: