Bareilly Police : थाना भोजीपुरा बरेली पुलिस द्वारा मु0अ0स0 113/23 धारा 394/411 भादवि में वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
#bareilly_police #sp_rural #ssp_bareilly
प्रेस नोट दिनांक 25.09.2023 थाना भोजीपुरा जनपद बरेली
थाना भोजीपुरा #bareillypolice द्वारा मु0अ0स0 113/23 धारा 394/411 भादवि में वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधों की रोकथाम व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,बरेली के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नवाबगंज महोदय के पर्यवेक्षण में भोजीपुरा पुलिस टीम द्वारा थाना भोजीपुरा पर पंजीकृत मु0अ0स0 113/23 धारा 394/411 भादवि में वाँछित अभियुक्त विपिन उर्फ कारा पुत्र रतीराम उम्र करीव 27 वर्ष निवासी ग्राम कंचनपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली को आज दिनांक 25.09.2023 बिल्वा पुल के पास से समय 13.40 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- 1.विपिन उर्फ कारा पुत्र रतीराम उम्र करीव 27 वर्ष निवासी ग्राम कंचनपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त विपिन उर्फ कारा पुत्र रतीराम निवासी उपरोक्त 1.मु0अ0सं0 474/16 धारा 452/376D/506 भादवि थाना भोजीपुरा जिला बरेली 2.मु0अ0सं0 113/23 धारा 394/411 भादवि थाना भोजीपुरा जिला बरेली
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम- 1.उ0नि0 रनवीर सिंह थाना भोजीपुरा,बरेली। 2.का0 893 इरशाद थाना भोजीपुरा,बरेली। 3.का0 3436 कमल मलिक थाना भोजीपुरा,बरेली।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़