Bareilly News : डी फार्मा की फर्जी डिग्री जारी करने वाला विजय शर्मा गिरफ्तार
बरेली। खुसरो कॉलेज द्वारा छात्रों को डी फार्मा की फर्जी डिग्री जारी करने के मामले में तीसरे अभियुक्त और 25000 के इनामी डॉ विजय शर्मा पुत्र स्वर्गीय नरेश चंद्र शर्मा को एसआईटी और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है जानकारी देते हुए एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि थाना सीबीगंज क्षेत्र के सनईया रानी स्थित खुसरो कॉलेज के प्रबंधन द्वारा करीब 400 छात्रों को खुसरो कॉलेज में प्रवेश देकर 3 करोड़ 69 लाख 94 हजार रुपए फीस वसूल कर डी फार्मा की फर्जी डिग्री देकर छात्रों के साथ धोखाधड़ी की गई थी
जिसके जानकारी पर जब छात्रों को लगी तो उन्होंने इसकी पुलिस में शिकायत की थाना सीबीगंज में खुसरो कॉलेज के प्रबंधक शेर अली जाफरी और उसके बेटे फिरोज अली जाफरी को पुलिस ने मुकदमा कायम कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और इस मामले में मास्टरमाइंड डॉक्टर विजय शर्मा थाना सुभाष नगर शांति विहार निवासी जिस पर पुलिस ने 25000 का इनाम रखा था एस आई टी और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मास्टर माइंड विजय शर्मा वांछित चल रहा था 25000 के घोषित इनाम अभियुक्त विजय शर्मा पुत्र स्वर्गीय नरेश शर्मा निवासी शांति विहार सिठौरा रोड थाना सुभाष नगर को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2012 में सोनाटा माइक्रोफाइनेंस फरीदपुर व धामपुर में बतौर मैनेजर काम किया उसके बाद सहारा क्यू शॉप जिसमें घरेलू सामान पैक होते थे उसकी वाइंडिंग करता था उसके बाद इसकी मुलाकात प्रमोद कुमार शर्मा निवासी खुर्जा बुलंदशहर से हुई जो स्कूल कॉलेज को फार्मा बी फार्मा की मानता दिलाने का काम करते थे उनके साथ रहते हुए विजय शर्मा ने डी फार्मा बी फार्मा आदि कोर्स व उनके एडमिशन कराने के तरीके के बारे में जानकारी ली।
वर्ष 2018 में बी वाई एन एस बैचलर ऑफ नेचुरल पैठी योग साइंस का कोर्स करने वाली संस्था नेशनल पैरामेडिकल कॉलेज आंवला से किया और आस्था कंसल्टेंसी नाम से एक संस्था खोली जिसके पास मालिक स्वयं थे इस संस्था में कमीशन बेस पर फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा स्कूल कॉलेज को डी फार्मा बी फार्मा की मानता दिलाता था उसके द्वारा आला हजरत फार्मेसी कॉलेज देवरानियां ,न्यू खुसरो फार्मेसी कॉलेज वाला मोहन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी सरकार नगर अलीगंज के कॉलेज को बी फार्मा डी फार्मा की डिग्री दिलाए खुसरो मेमोरियल पीजी कॉलेज के अध्यक्ष शेर अली जाफरी से मिला उन्होंने भी अपने कॉलेज में लोगों को एडमिशन लेना शुरू कर दिया लेकिन उनकी डी फार्मा की मान्यता नहीं हो सकी जिससे 400 छात्रों के साथ खिलवाड़ करके इन्होंने रुपया वसूला आज पुलिस ने विजय शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच के निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह, निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा एसओजी प्रभारी , उप निरक्षक मोहित चौधरी , हेड कांस्टेबल नवीन एसओजी , हेड कांस्टेबल विश्वास मलिक एसओजी , हेड कांस्टेबल लोकेंद्र बालियान एसआईटी , कांस्टेबल शेखर वर्मा एसआईटी मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल