Bareilly News : बरेली में हाथी दांत तस्कर गिरफ्तार-
#drarunkumarsaxena #bareillykikhabar #cdobareilly #dmbareilly #bareillypolice #ssp_bareilly #upstf
बरेली । सीबीगंज थाना क्षेत्र में लाखों रुपए के कीमती 2 हाथी दांत के साथ 3 अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर पर एसटीएफ को तस्करी की सूचना लगातार मिल रही थी।
जिसके तहत एसटीएफ उत्तराखंड एसटीएफ यूपी और पुलिस औऱ वन विभाग की संयुक्त टीम ने वन्य जीव तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए तस्करों से 2 हाथी दांत करीब सवा तीन फुट लंबाई के बरामद किए गए।
वनाधिकारी कमल कुमार ने बताया- इस मामले में एसटीएफ उत्तराखण्ड, एसटीएफ यूपी, डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली और वन विभाग प्रभागीय की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन के जरिये यह सफलता मिली है।
जिसमें टीम द्वारा 3 वन्यजीव तस्करों से 2 हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया गया इस हाथी का शिकार कब और कहाँ किस जंगल में किस तरह किया गया, यह जाँच के बाद पता चलेगा।
पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध थाना सीवीगंज बरेली में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल