Bareilly News : साधु की भेष में आया लुटेरा, महिला को बंधक बनाकर की लूटपाट
#ssp_bareilly #bareillypolice #adgzonebareilly #igrangebareilly #bareillytraffic #dmbareilly #allrightsmagazine
बरेली । सिरौली में दिन दहाड़े एक महिला को बंधक बनाकर साधु के भेष में आए लुटेरे ने जमकर लूटपाट की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची डायल 112 तथा थाना सिरौली पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
दरअसल थाना सिरौली क्षेत्र के गांव गुरबा में रविवार की सुबह नो बजे बाबा के भेष में आए एक लुटेरे ने घर में अकेले देख महिला लक्ष्मी देवी पत्नी सुनील मौर्य से भिक्षा में आटा मांगा आटा देने आई महिला को लुटेरे ने नशीला पदार्थ सूंघा दिया जिससे महिला बेहोश हो गई जिसके उपरांत लुटेरे ने महिला के मुंह में अखबार ठूस दिया जिसके बाद घर में लूटपाट की।
लूटेरा घर में रखा हुआ बारह हजार रुपए कैश तथा सोने चांदी के आभूषण लूट कर मौके से फरार हो गया खेत पर काम कर रहे पति सुनील जब वापस अपने घर लौटा तो देखा कि घर के दरवाजे पर आटा बिखरा हुआ पड़ा है जब बह घर के अंदर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए उसकी पत्नी लक्ष्मी बेहोश अवस्था में हाथ पैर बंधे हुए पड़ी हुई थी।
घटना की सूचना डायल 112 तथा थाना सिरौली पुलिस को दी गई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेजों खंगालने में जुटी है।
दिनदहाड़े लूट जैसी घटना होने पर थाना सिरौली पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर किस तरह से एक बाबा के भेष में आए हुए लुटेरे ने महिला को बंधक बनाकर दिन दहाड़े लूटपाट की जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका है।
फिलहाल थाना सिरौली पुलिस इस मामले में पूरी तरह से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल