Bareilly News : महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा महिला को दी दबंगों ने जान से मारने की धमकी
#ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #allrightsmagazine #news #bareillykikhabar
महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा महिला को दी दबंगों ने जान से मारने की धमकी
बरेली। गुड्डी देवी पत्नी गुरबचन सिंह निवासी बदायूं के रहने वाले उन्होंने जानकारी देते हुए बताया मेरी पत्नी के नाम थाना सुभाष नगर क्षेत्र में 100 गज का प्लॉट है जिस पर सिटोरा के रहने वाले पप्पू और पुष्पेंद्र मेरे प्लाट पर उन्होंने कब्जा कर लिया है जब मैं आज अपने फ्लाइट पर गई तो मौके पर दबंग लोग आ गए और मुझे गंदी-गंदी गालियां बकी और उन्होंने मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी उन्होंने मेरे प्लाट पर अपनी मिटटी डलवा दिए मैं चाहती हूं दबंग से मेरा प्लांट वापस दिलाया जाए मैं कहीं बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल