Bareilly News : सृजन बैलफेयर ने मलिन बस्ती के बच्चों संग मनाया चिल्ड्रेन डे।
#allrightsmagazine #childrensday #news #bareillykikhabar
बरेली। सृजन बैलफेवर सोसाइटी ने गुरुवार को वाल दिवस राम जानकी मंदिर स्थित मलिन बस्ती के बच्चों के साथ मिलकर मनाया ये जानकरी साझा करते हुए अध्यक्ष डाँ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि हमारी सोसाइटी हर साल बाल दिवस इन बच्चों के साथ ही मनाती है।
हमारे आने से इनके चेहरें जैसे खिल जाते हैं वो देख कर बहुत ही अच्छा लगता है उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने आगे जानकारी दी कि आज सोसाइटी ने इन बच्चों में कपड़े,फल,जूस,ग्लूकोज बिस्किट,खाने के पैकेट ,केक,आदि बांटें।
कई बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था सोसाइटी के द्वारा की जा रही है जिससे ये बच्चें अपने पैरों पर भविष्य में खड़े हो सकें मीडिवा प्रभारी अमित गौड़ ने बताया कि काफी गर्म कपड़े और कंबल आदि भी सोसाइटी के तत्वावधान में इन बच्चों के साथ इनके घर वालों में भी जल्दी ही बांटे जाएंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिव हरीश गंगवार ने सभी सोसाइटी सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डाँ दीक्षा सक्सेना, रविंद्र शर्मा,दीपक शर्मा,हरीश गंगवार, अमित गौड़, सोसाइटी संरक्षक राजीव सक्सेना,दिलीप पाठक, विजय,सचिन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल