Bareilly news : दुल्हन ने हाथों पर रचाई मेहंदी नही आई बारात मुकदमा दर्ज
बरेली दुल्हन ने शादी की रचाई मेहंदी दहेज की खातिर लड़के वालों ने बारात लाने से किया इनकार लड़की वालों ने थाना बारादरी में कराया लड़के वालों खिलाफ मुकदमा दर्ज।
थाना बारादरी क्षेत्र की जगरानी पत्नी बैजू सिंह निवासी दिनेश नर्सिंग होम के सामने वाली गली सिक्लापुर की है उसने अपनी बेटी का विवाह जिला शाहजहांपुर तिलहर निवासी जोलावर के साथ तय किया था जिसमें 29 मई 2022 को बारात आनी थी जिसमें जगरानी ने ₹50000 नगद सोने की चैन अंगूठी और अन्य सामान दिया था शादी के ठीक एन वक्त पर वर पक्ष द्वारा विवाह करने से इंकार कर दिया गया जगरानी ने शिकायत की है कि उसने उसकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए और प्रेम जाल में फसाया था । बेटी की माँ जगरानी का आरोप है बेटी का विवाह 29 मई को तिलहर निवासी जोलावर पुत्र गब्बर के साथ होना तय था किन्तु इस से पूर्व रोक का कार्य सम्पन्न होने में वधू पक्ष ने 50 हजार नकद , सोने की चेन और अंगूठी भी उपहार में दी थी। से ही दहेज की मांग कर रहा है । जिसमें अपाचे मोटरसाइकिल और अन्य सामग्री सामिल है । कन्या पक्ष की सामर्थ्य अब यह सब देने की नहीं । कुछ डिमांड पूरी ना करने के कारण उन्हें विवाह तोड़ दिया जिससे उनकी लड़की की जिंदगी तबाह हो गई है जगरानी है थाना बारादरी में दहेज अधिनियम के अंतर्गत शिकायत की है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।