Bareilly News : बेरहम माँ ने मासूम बेटी को छत से फेंक दिया मुकदमा दर्ज
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1
बेरहम माँ ने मासूम बेटी को छत से फेंक दिया मुकदमा दर्ज
बरेली । बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी ढाई साल की बेटी को छत से नीचे फेंककर उसकी हत्या कर दी।
घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने सच्चाई सामने ला दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
घटना 21 नवंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे परसाखेड़ा गांव में हुई। वीरपुर कासिमपुर निवासी मुर्शीद पुत्र नवी जान की शादी 2019, में फतेहगंज पश्चिमी के धनतिया गांव की अनम से हुई थी।
मुर्शीद परसाखेड़ा के एक औद्योगिक क्षेत्र में वेल्डर का काम करता है और अपने परिवार के साथ नाजिम के मकान की दूसरी मंजिल पर रहता है। उनके तीन बच्चे हैं, पांच साल का बेटा अरहान और ढाई साल के जुड़वां बच्चे अमनूर व अल्फराज।
मुर्शीद के मुताबिक, 21 नवंबर को जब वह फैक्ट्री में काम कर रहा था, उसी समय उसकी पत्नी ने बेटी अमननूर को छत से नीचे फेंक दिया। बेटी को गंभीर चोटें आईं।
जानकारी मिलने पर वह तुरंत पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने अमन नूर को मृत घोषित कर दिया। उसी दिन बेटी को दफना दिया गया इसके बाद अनम अपने मायके चली गई।
दो दिन बाद पड़ोस के एक बच्चे ने मुर्शीद को बताया कि उसकी बेटी को खुद उसकी मां ने छत से फेंका था इसके बाद मुर्शीद ने पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की फुटेज में अनम साफ तौर पर बेटी को छत से फेंकते हुए नजर आई।
पहले परसाखेड़ा चौकी प्रभारी हेमराज ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया बाद में, मुर्शीद ने सीबीगंज थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम से शिकायत की पुलिस ने फुटेज की जांच के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मुर्शीद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी फोन पर किसी अन्य व्यक्ति से बात करती थी, जिससे घर में विवाद था इसी वजह से उसने बेटी की हत्या कर दी वही पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जांच के लिए बच्ची के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल