Bareilly News : रोटरी नार्थ का टॉयलेट ब्लाक एवं हैण्डवॉश सेमीनार आयोजित
Editor All Rights
0 Comments
Bareilly-News:-Rotary-North's-toilet-block-and-handwash-seminar-organized
बरेली 24 जनवरी , 2019 – रोटरी क्लब बरेली नार्थ द्वारा रजपुरी नवादा स्थित भारत सेवक समाज इण्टर कालेज में क्लब द्वारा रोटरी फाउण्डेशन के सहयोग से टॉयलेट ब्लाक एवं हैण्ड वॉश स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है ।
इसी क्रम में क्लब द्वारा छात्र एवं छात्राओं के लिए एवं स्टाफ के लिए ट्रेनिंग सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पर्व रोटरी गवर्नर , ए . आर . आर . एफ . सी . एवं आई . एम . ए . के पर्व अध्यक्ष डा . रवि मेहरा रहे ।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि रोटरी ऐसे समाजसेवा के कार्यों में निरन्तरता के साथ तत्पर है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व रोटरी गवर्नर रो . पी . पी . सिंह , यूनीसेफ के डी . एम . सी . श्री संजीव द्विवेदी रहे ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने अपने विचार रखे तथा उपस्थित बच्चों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सफाई के विषय में जानकारी दी और बच्चों को खाने से पूर्व एवं शौच के बाद अपने हाथों को भली – भाँति धोने हेतु प्रेरित किया तथा बताया कि रोटरी द्वारा छात्राओं के विद्यालयों में टॉयलेट ब्लाक एवं हैण्ड वॉश स्टेशनों का निर्माण कराया जा रहा है । इस अवसर पर अध्यक्ष रो . राजीव गुप्ता , पूर्व अध्यक्ष रो . शिरीष गुप्ता , पूर्व अध्यक्ष रो . गुलशन अरोरा , पूर्व अध्यक्ष रो . एन . के . कोहली , रो . सुनील शर्मा , विद्यालय के प्रधानाचार्य , प्रबंधक , अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे ।