Bareilly News : प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा के पुनस्र्थापना
#allrightsmagazine #news #bareillykhabar #jawaharlalnehru #ajayshukla
बरेली/ चौकी चौराहे पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा के पुनस्र्थापना को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में पुनः एक शिष्य मंडल ने महापौर में गौतम से मुलाकात कर भ्रम की स्थिति को दूर करने हेतु एक मांग पत्र दिया,
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि 12 फरवरी 2024 को हमने एक मांग पत्र देकर आपको अपने मंसूबों से अवगत करा दिया था कि यदि मूर्ति वाले स्थान पर यदि किसी अन्य मूर्ति को लगाया गया तो यह उचित नहीं होगा और कांग्रेस इसका पुरजोर आंदोआत्मक तरीके से विरोध करेगी, उस समय महापौर उमेश गौतम एवं तत्कालीन नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया था, की पंडित नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री हैं और पूरा देश उनका कृतज्ञ है पार्क का पूर्ण सौंदर्यकरण होने के पश्चात प्रतिमा पुनः स्थापित कर दी जाएगी,
कुछ दिन पूर्व यह भ्रम फैलाया गया कि मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी और हमारे कुछ साथी भ्रमित हो गए ,इसलिए हम लोगों ने आज पुनः एक मांग पत्र देकर और अपनी वार्ता में महापौर से स्पष्ट जवाब मांगा की पंडित नेहरू की प्रतिमा को कब पुनर्स्थापित किया जाएगा, महापौर जी ने स्पष्ट कर दिया है की पूरी कोशिश रहेगी 14 नवंबर से पूर्व ऐसा ही हो, और उन्होंने संबंधित अधिकारी को आदेशित भी कर दिया.
वार्ता एवं शिष्ट मंडल के दौरान के दौरान,पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी, पार्षद सादिक अंसारी, पार्षद महेसर खान, पार्षद जहीरूद्दीन उर्फ मुन्ना, महासचिव सुरेंद्र सोनकर, उपाध्यक्ष मसूद अली पीरजादा, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान, महासचिव हाजी जुबेर, सचिव नासिर अब्बासी, पप्पू सागर, दानिश खान, यासीन चौधरी, रवि कश्यप आदि प्रमुख रहे
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल