Bareilly news : बस चालको ने ई रिक्शा के संचालन पर रोक लगाने की मांग की

बरेली – बरेली के बहेड़ी से संचालित प्राइवेट बसों के मालिकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचकर ई रिक्शा के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है।

बस संचालकों का कहना है कि बहेड़ी-शीशगढ़ वाया बीसलपुर मार्ग पर 14 सवारी गाड़ी के परमिट व बहेड़ी भूड़ा फरीदपुर मार्ग पर 11 सवारी गाड़ी के परमिट और बहेड़ी शाही मार्ग पर 21 सवारी गाड़ी के परमिट , बहेड़ी पीलीभीत मार्ग पर 31 सवारी गाड़ी के परमिट धारक हैं मार्गों पर टोटल 77 बसे हैं , सभी बसों के मालिक सरकार को 5,77,500 रुपए प्रतिमाह यात्री कर के रूप में अदा करते हैं तथा बस मालिकों द्वारा बनाई गई एक सोसायटी रजिस्टर्ड है । सभी मार्गों पर आज की स्थिति यह है कि इन मार्गों पर ई रिक्शा के संचालन ने अवैध कब्जा कर रखा है , ई रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के घड़ल्ले से चल रहे हैं , ई रिक्शा सरकार को कोई टैक्स नहीं देते हैं , बिजली चोरी करते हैं जो कि ई रिक्शा की बैटरी तारों में कटिया डालकर ई रिक्शा चार्ज करते हैं , कोई हादसा होने पर इनका कोई पता नहीं चलता । कोई अपराधिक घटना होने पर इनकी जानकारी भी नहीं हो पाती । बस मालिको ने इन मार्गों पर ई रिक्शा के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है। शिकायत के दौरान शकील अहमद , रफत अली खान , अफजाल अहमद , मोहम्मद तारिक , तस्लीम अहमद , अतीक अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: