Bareilly News : बिजली चेकिंग नाम पर वसूली,

एसडीओ बोले- मुझे जानकारी नही

बरेली, एक ओर अघोषित बिजली कटौती से पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी पर अंकुश लगाने हेतु चेकिंग टीम मॉर्निंग रेड कर रही है।

लेकिन ज्यादातर मामलों में अवैध वसूली, विवाद और मारपीट की घटनाएं भी सामने आ रहीं है। समझौता ना होने पर मामला पुलिस तक पहुंच रहा है ऐसा ही एक प्रकरण खुर्रम गोटिया में हुआ समझौता ना होने पर एफआईआर दर्ज करा दी संबंधित उपखंड अधिकारी ने इस मामले में कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है जबकि मुख्य अभियंता ने कहा है कि वे इसकी जांच कराएंगे।

बिजली विभाग में भोर में चोरी रोकने के लिए काफी समय से चेकिंग अभियान चला रहा है लेकिन अब सुबह होने वाली चेकिंग के नाम पर वसूली और समझौता संबंधी शिकायतें ज्यादा हो रही है बताया जाता है विभागीय चेकिंग टीम अमुक स्थानों पर पहले वीडियो तैयार करता है इसके बाद संबंधित से नापतोल शुरू हो जाती है ज्यादातर मामले में समझौता ही हो जाता है जब ज्यादा रकम मांगी जाती है तभी कोई विवाद होता है। इससे मामला पुलिस तक पहुंच जाता है।

छठे दिन एफआईआर

अवर अभियंता प्रवीण कुमार के नेतृत्व में खुर्रम गोटिया क्षेत्र में सुबह चेकिंग हुई कटिया लगाने वालों की वीडियो बनाई गई आरोप है इसके बाद लेन देन का सिलसिला शुरू हुआ मामला नहीं निपटा तो मारपीट और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने संबंधी मामला थाना बारादरी में दर्ज करा दिया गया।

चेकिंग टीम द्वारा दर्ज कराए गए मामले में मारपीट प्रकरण 19 जून सुबह 7:30 बजे दर्शाया गया है जबकि एफआईआर 24 जून अपराहन करीब 3:47 बजे कराई गई है। बताया जाता है कि छह दिन तक चेकिंग दल ने अपने उच्च अधिकारियों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी इसकी पुष्टि एसडीओ गौरव शर्मा ने करते हुए बताया कि इस पूरे प्रकरण से अनभिज्ञ है।

यह है मामला

अवर अभियंता प्रवीण कुमार अपने नेतृत्व में 19 जून को चेकिंग टीम लेकर खुर्रम गोटिया पहुंचे थे। मॉर्निंग रेड चेकिंग टीम ने तहरीर में आरोप लगाया है कि कटिया डालकर चोरी की जा रही थी जब टीम ने संबंधित लोगों से कनेक्शन के प्रपत्र मांगा तो आरोपियों ने तब अवर अभियंता (जेई) प्रवीण कुमार और संविदा कर्मियों को बंधक बनाकर पिटाई कर दी। वहीं लोगों का आरोप है कि चोरी और मारपीट संबंधी कोई मामला नहीं है। चेकिंग दल द्वारा कई लोगों से वसूली की कोशिश की गई। इनकार करने पर धमकाया गया। छठे दिन तक लगातार दबाव बनाया गया। पता चला है कि अब टीम ने छठे दिन एफआईआर दर्ज करा दी है।

इन पर दर्ज हुआ मामला

चेकिंग दल द्वारा थाना बारादरी में दी गई तहरीर में पर बिजली चोरी मारपीट सरकारी काम में बाधा पहुंचाना आदि धाराओं में मामला दर्ज कराया है। अवर अभियंता प्रवीण कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में ऋषि यादव श्रवण यादव और अमन यादव पर विभिन्न आरोप लगाए हैं। तहरीर में दर्शाए गए नाम में दो भाई और एक बेटा शामिल दिखाया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई होगी।

चेकिंग दल में शामिल रहे

चेकिंग दल में जेई प्रवीण कुमार, संविदा कर्मी शाहिद, सुरेश, दिनेश सिंह, भरतवीर सिंह खुर्रम गोटिया में हुई मॉर्निंग रेड में शामिल रहे।

चीफ इंजीनियर बोले- जांच होगी

चीफ इंजीनियर बरेली आरके शर्मा ने चेकिंग दल से हुई मारपीट मामले में बताया कि छठे दिन एफआईआर क्यों दर्ज कराई गई इसकी जांच होगी क्योंकि 24 घंटे में चेकिंग संबंधी रिपोर्ट दर्ज करना जरूरी है। एसडीओ गौरव शर्मा द्वारा दिया गया बयान भी बचकाना है। उन्हें अपनी टीम पर नियंत्रण होना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: