Bareilly News : बरेली स्थापना दिवस पर व्यापारीयों ने मनाया जश्न,

बरेली स्थापना दिवस के तीन दिवसीय सरकारी कार्यक्रम के उपरांत आज राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम सिविल लाइन निकट प्रसाद सिनेमा स्थित फैशन प्वाइंट स्टोर पर भव्य रूप से मनाया गया जिसमें हैप्पी बर्थडे बरेली का केक काटकर जबरदस्त आतिशबाजी की गई।

सिविल लाइंस स्तिथ स्टोर की फूलों, गुब्बारों व डीजे की लाइटों से जबरदस्त सजावट की गई थी। केक के साथ मिठाई बांट कर सभी का मुंह भी मीठा कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन मनजीत सिंह बिट्टू द्वारा फैशन पॉइंट पर राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल व सिविल लाइंस ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ व सहयोग से आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानी काला सिंह ने की इसके बाद मंच का संचालन व्यापारी नेता विशाल मल्होत्रा व जोरावर सिंह ने किया। व्यापारी नेता मनजीत सिंह बिट्टू जी ने सभी को बरेली का स्थापना दिवस पहली बार मनाए जाने पर शुभकामनाएं दी और सभी शहर वासियों से अपने शहर को और सुंदर एवं प्रगतिशील बनाने के लिए तथा साफ रखने के लिए अनुरोध किया साथ ही अपने शहर की विशेषताओं एवं शहर का इतिहास के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसभापति पार्षद सर्वेश रस्तोगी ने सभा को संबोधित किया, अपने वक्तव्य में उन्होंने मेयर डॉक्टर उमेश गौतम जी द्वारा किए जा रहे विशेष विकासशील प्रयासों के बारे में सभी लोगो व व्यापारियों को अवगत कराया, और कहा कि कुछ समय और दीजिए आप बदलते बरेली के दृष्टा बनेंगे, मैं विश्वास दिलाता हूं कि अपने इस दूसरे कार्यकाल में महापौर जी विकास की नई इबारत लिखेंगे और आप सब अपने शहर पर गर्व करेंगे। अगले पांच साल बरेली को 50 साल आगे ले जाने वाले हैं बस थोड़ा धैर्य रखिये।

कार्यक्रम में पवन अरोड़ा, संजय आनंद, सरदार एमपी सिंह, मनजीत सिंह नागपाल आदि लोगों ने मंच से शहर के प्रथम स्थापना दिवस की बधाइयां दी व शहर को और उन्नति व तरक्की करने के लिए व्यापारियों को एकजुट होने के लिए भी कहा। कार्यक्रम के समापन में मनजीत सिंह बिट्टू ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उप सभापति सर्वेश रस्तोगी, विशाल मल्होत्रा, पार्षद संजीव रस्तोगी मुक्की, ज्ञानी काला सिंह, जीतू देवनानी, सरदार एमपी सिंह, नीरज रस्तोगी, मनजीत सिंह नागपाल, अनिल पाटिल, राजकुमार अग्रवाल सराफ, सरदार हरमीत सिंह, हरजीत सिंह लाली, अवनीश मिश्रा, राजू मिश्रा, शिवम रस्तोगी, राजकुमार गुप्ता, पंजाबी महासभा के अध्यक्ष संजय आनंद, ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह गोलू, श्याम कपूर, देवेंद्र खंडेलवाल, अमरजीत सिंह रिंकू, दर्शन लाल भाटिया, पप्पू बेदी आदि शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: