Bareilly News:मीरगंज तहसील में कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने किया निरीक्षण।,

मीरगंज तहसील में कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने किया निरीक्षण।,तहसील परिसर मे आवारा कुत्तों को देख कमिश्नर का चढ़ा पारा ।

बरेली -मीरगंज तहसील में आज कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने किया निरीक्षण ,कमिश्नर ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और एसडीएम मीरगंज को फरियादियों की समस्याओं को जल्द सुलझाने को कहा , तहसील परिसर के हॉल में आवारा कुत्तों को देख कमिश्नर का पारा गर्म हो गया उन्होंने एसडीएम को कुत्तों को पकड़वाने के लिए बोला , कमिश्नर ने ईओ मीरगंज की भी फटकार लगाई , तहसील परिसर मे स्थित साईकल स्टैंड पर वकीलों ने अपना चैम्बर बना लिया है जिससे बाइके इधर उधर खड़ी रहती है , कैंटीन को बिना टेंडर निकाले दे दिया गया है जिससे राजस्व मे घाटा हो रहा है कमिश्नर साहब ने इसपर एक्शन लेने के लिए बोला है ।

देखने बाली बात यह थी कि आज मीरगंज तहसील के गैलरी में गमले रखे गए ,जिनको एसडीएम और तहसीलदार कोर्ट के बाहर रखा गया वो बात अलग है कि कमिश्नर साहब वहाँ की सफाई और गमले देखने नही आये , मज़े की बात देखये कमिश्नर साहब के जाने के बाद जो गमले उनके स्वागत के लिए रखे गए थे उनको उठा कर बन्दी ग्रह मे रखवा दिया मतलब गमलों को फिर कैद कर दिया गया ,आम दिन जो तहसील मे गंदगी हर तरफ देखने को मिलती थी आज जेसीबी सहित तमाम मजदूर लगवा कर सफाई करवाई गई क्योंकि आज कमिश्नर साहब का जो आना था , अगर इतनी तेजी और सफाई अधिकारी अगर रोज़ दिखाए तो फरियादियों को परेशान भटकना नही पड़ेगा ,निरीक्षण के दौरान Adm Fr मनोज कुमार व Sdm मीरगंज रोहित कुमार सहित तहसीलदार आनंद कुमार रहे शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: