Bareilly news : आंवला में विहिप ले निकाली राम संर्कीतन यात्रा

श्रीराममंदिर निर्माण में जनसहयोग की अपील आंवलाः बरेली की तहसील आंवला में विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में श्रीराम संकीर्तन यात्रा निकाली गयी

यात्रा का शुभारंभ विहिप विभाग अध्यक्ष पवन अरोरा जी के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर से हुआ। यह यात्रा नगर के भुर्जीटोला, पक्का कटरा, स्टेट बैंक चैराहा, घंटाघर चैक, गंज त्रिपोलिया, कच्चा कटरा होते हुए विधा मंदिर पहुंची। यात्रा का नगर विभिन्न सथानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया लोगों ने यात्रा में शामिल भगवान श्रीराम के विशाल चित्र का पूजन व आरती की समापन पर विहिप के विभाग संगठन मंत्री रामाशंकर ने कहा कि आगामी 15 जनवरी मकर संक्रांति से संगठन के रामभक्त कार्यकर्ता प्रत्येक हिन्दु परिवार के घर पहुंचेगें, तथा उनके पास 10, 100 व 1000 रू0 के कूपन होगें इसके अतिरिक्त अधिक धनराशि के लिए रसीद भी होगी उन्होनें अपील की कि इस मंदिर निर्माण के लिए चेक व डाफ्ट के द्वारा भी धनराशि दी जाती है उन्होनें अपील की कि इसके अलाव अन्य किसी को मंदिर निर्माण के नाम पर धनराशि न दे। यात्रा में महिलाओं की टीम के द्वारा मंजीरो पर राम कीर्तन किया गया वहीं रामनिवास मौर्य के निर्देशन में भजन मंडली ने रामकीर्तन के द्वारा वातावरण को राममय कर दिया। यहां पर विहिप जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह राणा, बजरंग जिलाध्यक्ष कपिल शर्मा, विहिप नगर मंत्री दुर्गेश सक्सेना, संघ के नगर कार्यवाह अंकुर अग्रवाल, प्रहलाद जी, चेयरमैन संजीव सक्सेना, वीर सिंह पाल, मनोज मौर्य, उषा सतीजा, वीना रस्तोगी, सरिता गुप्ता, हिन्दु जागरण मंच नगर अध्यक्ष रामवीर प्रजापति, रामगोपाल गुप्ता, धर्मजागरण मंच से सुनील गुप्ता सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

आंवला (बरेली) से  गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: