Bareilly News;प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

बरेली। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री और बरेली के प्रभारी श्रीकांत शर्मा का निरीक्षण किया निरीक्षण में इमरजेंसी वार्ड में अनेक कमियां मिली बदबू और गन्दगी देख के ए ड़ी एस आई सी डॉक्टर टी एस आर्य की फटकार लगाई और व्यव्यस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज़ के शरीर से बदबू आने के कारण साफ सफाई के कड़े शब्दों में निर्देश दिये। इमरजेंसी वार्ड के बाद बच्चा वार्ड 11 बच्चे भर्ती थे , इलाज़ सम्बन्धी जानकारी डॉक्टर से ली ,ए ड़ी एस आई सी के कार्यलय में बैठकर उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षरों का भौतिक सत्यापन सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार से करवाया अस्पताल की मैनजर पूजा चौहान को बुला कर सफाई कर्मचारियों के संख्या 18 थी सिटी मजिस्ट्रेट से सत्यापन करवाया, निरीक्षण कर।ज़िला अस्पताल के सी सी टी वी कैमरे दुरुस्त करने के निर्देश दिये ।अस्पताल में दवाओं की उप्लब्धता सुनिश्चित करने और डेंगू की रिपोर्ट समय से देने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने सी एम ओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ला को ज़िले के प्रत्येक गांव का भृमण करने और उस विधान सभा के विधायक को सूचना देने के निर्देश दिये ।भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य ने सी एम ओ के छेत्र में भृमण न करने की शिकायत की , मंत्री सी एम ओ से गांव का भृमण औऱ फ़ोटो भेजने के निर्देश दिये , पी एच सी और सी एच सी पर कितने डॉक्टर उपलब्ध है इसकी सूची बोर्ड पर लगाने के निर्देश दिये,।मंत्री ने निर्देशित किया कि सरकार की मंशा है अगर कोई मरीज़ अस्पताल में आता है तो उसके साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिये।हड्डी रोग विशेषज्ञ की कमी के सवाल में मंत्री ने नवाबगंज में तैनात हड्डी रोग विशषज्ञ को जिला अस्पताल में भेजने के निर्देश दिये।मंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीज़ और डिस्चार्ज की सूचना फोन नम्बर सहित भेजने और शुरू करने के निर्देश दिये।गैर हाजिर चल रहे डॉक्टर की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिये और निजी प्रैक्टिस कररहे सरकारी डॉक्टरों की सूची तैयार करने के जिला अधिकारी को निर्देश दिये।सी एच सी और पी एच सी पर बॉयोमेट्रिक लगाने के निर्देश दिये , ग्राम प्रधानों से निरंतर सपर्क में रहने और दूरस्थ पी एच सी पर फर्स्ट एड देने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में पार्किंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले विजिट तक व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।महिला अस्पताल के निरीक्षण के समय सी एम एस डॉक्टर अलका शर्मा से अस्पताल के व्यवस्थाओं के बारे में और अस्पताल में डॉक्टरों के व्यवहार के बारे मरीज़ों से पूछताछ की।निरीक्षण के समय ज़िला अधिकारी नीतीश कुमार, ए डी एम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट,नगर आयुक्त, एसएसपी, एस पी सिटी, एस डी एम सदर, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल, बिथरी विधायक राजेश मिश्रा , शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर के एम अरोरा, आदेश प्रताप सिंह, और अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: