Bareilly News : छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव सोरहा निवासी एक युवक को बुधवार को पुलिस ने पाक्सो एक्ट मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एसआई हरवीर सिंह कांस्टेबल कुलदीप कुमार ने छात्रा से छेड़छाड़ के वांछित आरोपी नाजिम पुत्र बुंदन निवासी सोरहा को शंखा पुल से बुधवार की दोपहर को गिरफ्तार कर लिया।
बीते मंगलवार को थाना भोजीपुरा क्षेत्र की रहने वाली किशोरी के साथ थाना क्षेत्र के गांव के पास रास्ते मे रोककर छात्रा से छेड़छाड़ की थी। आरोपी को पुलिस तलाश कर रही थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद जेल भेज दिया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़