Bareilly News-लड़के ने शादी से किया इनकार लडक़ी ने उठा लिया बड़ा कदम हो गई सबसे दूर
बरेली शादी का झांसा देकर युवती के साथ एक साल तक बनाये शारीरिक सम्बन्ध ।
जब शादी के लिए कहा लड़के ने शादी करने से किया इंकार तनाव में युवती ने जहर खा लिया। युवती की हालत बिगड़ने पर परिवार बालो ने युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा । थाना फरीदपुर क्षेत्र के रहने बाले महेंद्र राठौर की पुत्री पिंकी के ज्योत जागीर थाना क्युलड़िया के रहने वाले अजय से प्यार हो गया था । अजय से शादी करना चाहती थी तभी से अजय का घर पर आना जाना लगा रहता था अजय ने युवती के साथ बार बार शादी का झांसा देकर एक साल तक अबैध सम्बन्ध बनाये जब युवती के घर बालो ने अजय से शादी के लिए कहा शादी करने से मना कर दिया इस बात को लेकर युवती ने 5 मार्च को जहर खा लिया हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया 20 अप्रैल को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।