Bareilly news : या ग़रीब नवाज़ अपनी दुआं से हम सबको भी नवाज़ दीजिये
809वें सुल्तान ए हिन्द हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलेह के कुल शरीफ़ की महफ़िल सिविल लाइन स्थित दरगाह नासिर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह मस्जिद नोमहला शरीफ़ में सजाएं गई।
बाद नमाज़े फजर कुरआन ए पाक की तिलावत से हुई, इसके बाद सादगी के साथ मिलाद ए पाक का नज़राना पेश किया गया,महफिले समां में फ़नकारों जीशान फैज़ान,रेहान सरफ़राज़,ताहिर,असलम,नदीम ने चिश्तियां कलाम पेश कर बुज़ुर्गों की सूफियाना ज़िन्दगी पर रौशनी डाली, इसी कड़ी में जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी,समाजसेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शम्सी,बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद,हाजी फैज़ान रज़ा क़ादरी आदि की दस्तारबन्दी कर सम्मानित किया गया। दरगाह खादिम सूफी वसीम नियां साबरी नासरी ने कहा हम सब सुल्तान ए हिन्द गरीब नवाज के मनाने वाले हैं, ख्वाजा का दरवार सच्चा दरवार हैं उनके आस्ताने में मांगी गई सभी जाएज दुआएं खुदा ए पाक कुबूल करते हैं, जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि सरकार गरीब नवाज़ ने हमेशा भेदभाव को मिटाकर एक दूसरे की मदद करने की सीख दी हैं हम सबको मज़बूती के साथ ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती साहब का दामन थामे रहना चाहिये उनकी दुआं से तमाम मुश्किले टल जाती है। 809 वां उर्से हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज़ का कुल शरीफ़ अजमेर शरीफ़ की सरजमीं पर मनाया गया यहां बरेली शरीफ़ की दरगाह नासिर मियां रहमतुल्लाह अलेह मस्जिद नोमहला पर सादगी के साथ सुल्तान-ए-हिन्द हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ के कुल की रस्म जो अक़ीदतमन्द अजमेर शरीफ नहीं पहुँच सकें उन सभी अकीदतमन्दो बरेली शरीफ़ में कुल शरीफ़ की रस्म में हिस्सा लिया।और हज़रिने महफ़िल को तबर्रुक तस्किम किया गया। फातेहख्वानी की रस्म नोमहला मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल वाकी ने अदा की। कुल शरीफ़ में दुआं हज़रत शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी ने की उन्होंने दुआं में खासकर सारी दुनिया को कोविड-19 से निजात मिले, मुल्क की तरक़्क़ी हो,भाईचारा हमेशा क़ायम रहे,लोगो को रोजगार मिले,सभी लोग खुशहाल रहे और कामयाब हो,सभी बेटियो और बेटे के नसीम बुलन्द हो,जो लोग बीमार हैं उनको शिफ़ा मिले। उर्से और कुल शरीफ़ में मुख्य रूप से पम्मी वारसी,नदीम शम्सी,मोहसिन इरशाद,शाहिद रज़ा नूरी,हाजी फैज़ान रज़ा क़ादरी,दिलशाद साबरी,सलीम,अतीक साबरी,मो आमान,रिज़वान,फहीम,मोहम्मद शादाब आदि सहित बड़ी तादात में अकीदतमंद शामिल रहे।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट