बरेली । फरीदपुर में नहर कला में आकाश की बहन की 20 अप्रेल की शादी थी शाम को बारात आई उसके बाद रात में पड़ोस में रहने बाले वीर सिंह , श्याम बाबू , रंजीत , रजनेश से लड़ाई हो गई जिसमें लड़की का भाई आकाश यादव और दोस्त रतींद्र घायल हो गये घायल आकाश ने बताया हमने थाना फरीदपुर को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुची पुलिस ने आकाश यादव , रतींद्र को फरीदपुर की सी एच सी पर मेडिकल को भेजा अस्पताल में तैनात डॉक्टर तौफीक ने कहा हम मेडिकल कर दे रहे है टाके नही लगेंगें सिर्फ पट्टी बांध दी डॉक्टर ने कहा कोर्ट का आदेश है रात में टाके नही लगाए जाते है दूसरे दिन को दोनो घायल जिला अस्पताल पहुँचे