Bareilly News : नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति ने कराया प्रदोष पूजन
बरेली । नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति द्वारा शिविर कार्यालय मंदिर सेठ गिरधारी लाल श्याम गंज में संस्था द्वारा विगत श्रावण मास में आयोजित विशाल रुद्राभिषेक सहित विविध कार्यक्रमों के निर्विघ्न सम्पन्न होने के उपरांत प्रदोष पूजन का आयोजन किया गया
जिसमें सभी समिति सदस्यों ने उत्साह पूर्वक सपरिवार सहभागिता की प्रदोष पूजन के मुख्य यजमान संस्था अध्यक्ष ब्रजवासी लाल अग्रवाल रहे कार्यक्रम में समिति सदस्यों के अतिरिक्त कार्यक्रमों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सफल बनाने में सहयोगी बंधुओं को भी आमंत्रित किया गया सभी ने श्रद्धा भाव से पूजन में सहभागिता कर सारे कार्यक्रमों के निर्विघ्न पूर्ण होने के लिए भोलेनाथ का धन्यवाद किया
और प्रार्थना की कि बाबा हमें इसी प्रकार सेवा का बार बार अवसर प्रदान करते रहें पूजन मंदिर के पुजारी पं आशुतोष मिश्रा ने संपन्न कराया इस अवसर अनुराग अग्रवाल डा रुचिन अग्रवाल विवेक अग्रवाल डा हिमांशु विष्णु अग्रवाल विवेक अग्रवाल अनूप अग्रवाल आदि आगंतुकों के अतिरिक्त समिति के आशुतोष अग्रवाल धर्मेश अग्रवाल शलभ सक्सेना अनूप अग्रवाल मनोज देवल तुषार गुप्ता शोभित अग्रवाल रोहित अग्रवाल तीरथ राम मूलचंदानी अतिन टंडन रामस्नेही शर्मा रितेश अग्रवाल कपिल गुप्ता आदि सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़