Bareilly News:जनकल्याण विकास समिति ने कावर को लेकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
जनकल्याण विकास समिति ने कावर को लेकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
बरेली जिला बरेली से जिला बदायूं कछला घाट तक सावन के महीने में लाखों कांवरिया जल लेने जाते हैं रास्ते में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बरेली से जिला बदायूं तक कांवरियों की सुरक्षा के लिए पुलिस कष्ट बढ़ाई जाए बरेली से जिला बदायूं तक कछला घाट तक 100 शिविर लगाया जाए और शहर में शराब मांस की दुकानें बंद करिए जाएं नगर निगम बरेली नगर पालिका बदायूं द्वारा शौचालय गाड़ियां लगाई जाएं ज्ञापन देने वालों में रामस्वरूप शर्मा जगदीश कनौजिया गजेंद्र पटेल रामकुमार शामिल रहे