Bareilly news :मिशन शक्ति फेज-4.0 के अंतर्गत मेगा इवेंट-प्रधान सम्मेलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली, 13 मई। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देश के क्रम में आज जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा ’’मिशन शक्ति फेज-4.0 कार्ययोजना के अन्तर्गत मेगा ईवेन्ट- प्रधान सम्मेलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बाल संरक्षण इकाई से सुश्री संध्या जायसवाल संरक्षण अधिकारी ने विकास खण्ड बिथरीचैनपुर के ग्राम पंचायत नरियावल में मेगा ईवेन्ट-प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती ममता देवी, बाल विकास परियोजना अधिकारी शांति वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं गांव की महिला व सम्मानित बच्चों ने प्रतिभाग किया एवं सुमन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता ने ग्राम पंचायत भुता में मेगा ईवेन्ट-प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया
,जिसमें ग्राम प्रधान श्री बृजेश कुमार, ग्राम प्रधान फेजनगर श्री अमित कुमार, ग्राम प्रधान रावल कला श्री रामेश्वर दयाल, ग्राम प्रधान रिछा श्री अमित सिंह, ग्राम प्रधान नगी रामपुर श्री मोहम्मद रजा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री गांव की महिलाएं व पुरूष ने प्रतिभाग किया एवं श्री अनिल कुमार आउटरीच कार्यकर्ता ने विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी में मेगा ईवेन्ट-प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया
जिसमे माननीय प्रधान श्रीमती खातून बेगम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं विद्यालय से माननीय प्रधानाचार्य और गांव की सम्मानित महिलाओं तथा बच्चों ने प्रतिभाग किया। श्री अरूण कुमार तिवारी आउटरीच कार्यकर्ता ने विकास खण्ड क्यारा में मेगा ईवेन्ट-प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया,
जिसमें तहसीलदार श्री अनिल कुमार, ए.डी.ओ. पंचायत डॉ. गौरव मोहन, अनीता सक्सेना, ग्राम प्रधान श्री आदेश कुमार, श्रीमती सोनिका यादव, श्री पप्पू सिंह एवं महिला शक्ति केन्द्र से श्रीमती रिंकी सैनी जिला समन्वयक ने विकास खण्ड बिथरीचैनपुर के ग्राम पंचायत खजुरिया घाट में मेगा ईवेन्ट-प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया
जिसमें ग्राम प्रधान मोहम्मद हनीफ आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता गांव की महिलाएं व पुरूष ने प्रतिभाग किया। महिला कल्याण विभाग एवं विभिन्न ब्लॉकों पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ’’मिशन शक्ति फेज-4.0 के अर्न्तगत मेगा ईवेन्ट-प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया
जिसमें महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा विभागीय समस्त योजनाओं उ.प्र. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभार्थियों को (रू0 4000 प्रति माह), उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को (रू0 2500 प्रतिमाह) दिया जाएगा, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से 1000 रू0 प्रतिमाह की दर से 3000 रू0 तिमाही एवं कन्या सुमंगला योजना में 6 श्रेणियों में 15000 रू0 से लाभ प्रदान किया जा रहा है।
मिशन शक्ति अभियान 4.0’’ के अन्तर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्मरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूक किया गया और 181-महिला हेल्पलाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्पलाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्पलाइन नम्बरों आदि की जानकारी दी गई।