Bareilly News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न
#allrightsmagazine #bareilly #bareillynews #dmbareilly
DM जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय व नगर निगम को निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन किया जाये
एम0आर0एफ0 सेंटर के बाहर कूड़े का ढेर न लगाया जाये और प्लास्टिक के जब्तीकरण हेतु विशेष अभियान चलाकर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाये
बरेली, 20 जनवरी। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय व नगर निगम को निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन किया जाये तथा एम0आर0एफ0 सेंटरों पर कूड़े का सेग्रीगेशन प्रत्येक दशा में किया जाए तथा सेग्रीगेशन के पश्चात कूड़े के डिकम्पोस्ट किया जाये।
उन्होंने कहा कि एम0आर0एफ सेंटर के बाहर कूडे़ का ढेर न लगाया जाये और प्लास्टिक के जब्तीकरण हेतु विशेष अभियान चलाकर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाये।
उन्होंने अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 को निर्देश दिए कि प्लास्टिक से सड़क निर्माण के प्रयोग में लाया जाये। उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड को निर्देश दिए कि बरेली विकास प्राधिकरण व नगर निगम की टीम के साथ रामगंगा, किला नदी व नकटिया नदी के किनारे हो रहे अवैध निर्माण कार्यों को चिन्हित कर उनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाये।
उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण बोर्ड को निर्देश दिए कि वे जनपद के हेल्थकेयर फैसिलिटी सेंटरों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करें तथा जैव चिकित्सा अपशिष्ट का एकत्रीकरण व निस्तारण करने वाली एजेंसी के चिन्हित स्थलों का भी औचक निरीक्षण कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल (महिला व पुरुष) का औचक निरीक्षण करें कि जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण सही प्रकार किया जा रहा है अथवा नहीं।
जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति की बैठक में निर्देश दिए कि जिला गंगा प्लान को शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत कर दिया जाये। उन्होंन अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड व डब्ल्यू0डब्ल्यू0एफ0 को निर्देश दिए कि रामगंगा नदी के 02 किमी0 की परिधि में आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों का नक्श तैयार कर लिया जाये तथा चिन्हित ग्रामों में तालाबों/झीलों को सर्वे सम्बन्धित लेखपालों से भी करवा लिया जाये। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि रामगंगा नदी के किनारें स्थित ग्रामों में ऑर्गेनिक खेती को प्रोत्साहित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, एस0पी0 ट्रैफिक श्री राम मोहन सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी श्री नीरज सिंह, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 श्री तेजवंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन