Bareilly News : भारत विकास परिषद की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया ।
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- भारत विकास परिषद।सांस्कृतिक व साहित्यिक शाखा ।बरेली के तत्वावधान में एक हेल्थ चेक उप कैम्प आयोजित हुआ जिसमें बॉडी मास कम्पोजीशन के निःशुल्क 5 0 टेस्ट हुए व क्रिएटिनिन।कोलेस्ट्रॉल।ब्लड शुगर।हेमोग्लोबिन टेस्ट अत्यंत रियाती मूल्य पर लगभग 30 टेस्ट हुये ।
कैम्प अत्यंत उपयोगी साबित हुआ।कैम्प का उद्धघाटन रिबन काट कर प्रान्तीय अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल जी ने प्रातःकाल 10 बजे किया और प्रांतीय संयोजक व शाखा संस्थापक एस के कपूर ने उनको बैज लगा कर व स्म्रति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रभात सक्सेना जी प्रान्तीय सरंक्षक व जगदीश चंद्र गुप्ता की भी गरिमामय उपस्थिति रही और उनके लिए स्म्रति चिन्ह भेंट कर एस के कपूर ने सम्मानित किया।इस अवसर पर एसआर एल लैब रामजानकी डियागोनिस्टिक के संचालक हेमा भाइखेल ,दीपक भाई खेल, अमित कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।और उनके लिए भी स्म्रति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रान्तीय संयोजक एस के कपूर के अतिरिक्त गोपाल शरण अग्रवाल सरंक्षक विश्वानि देव अग्रवाल सरंक्षक डॉ दीक्षा सक्सेना उपाध्यक्ष, आनंद सक्सेना , सर्वेश चंद्र गोयल ,पवन अग्रवाल, अवनीश चंद्र शर्मा, श्रीमती वीना सक्सेना , राजीव सक्सेना, अनिल कोहली ,अनुराधा कोहली,सुरेश रस्तोगी, राकेश बाबू सक्सेना,शिवानी भाईखेल , अमरजीत सिंह ,राज सक्सेना आदि उपस्थित रहे और सार्थक योगदान प्रदान किया।कैम्प की भूरी भूरी सराहना सबके द्वारा की गई।