Bareilly News : दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को घर से निकाला
ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया।महिला का कहना है।महिला का कहना है
कि दहेज की मांग पूरी न कर पाने की वजह से ससुराल वाले मारते पीटते हैं,और उसे घर में नहीं रहने देते। इसी को लेकर विवाहिता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है।
बरेली के थाना शेरगढ़ की मोहल्ला नई बस्ती दुनका की रहने वाली महिला शमीम बानो का कहना है कि उसकी शादी थाना शेरगढ़ के सिमरावा के रहने वाले तहजीम से बीते वर्ष 2018 की 25 मार्च को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी।शमीम बानो का कहना है कि उसके मायके वाले गरीब हैं,उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था,और विदाई के समय 20 हज़ार रुपए दिए थे। कहना है कि उसके पिता द्वारा दिए गए दहेज और नकद रुपयों से उसके ससुराल वालों को संतोष नहीं हुआ,और वह मायके से एक लाख रुपए और लाने की मांग करने लगे।ना देने पर उसे मारपीट के घर से निकाल दिया और बगैर 1 लाख रुपए लाए घर में रखने को मना कर दिया।शमीम बानो ने आज इसकी शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर की है।