ट्रेन की पटरी पर मिला महिला का शव,पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
सिमुलतला रेल खंड के मध्य बडूआ पुल के समीप पोल संख्या 344/5 एवं 344/7 के बीच 22वर्षीय महिला ने अपने ससुराल वालों से तंग आकर गुरुवार की अहले सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर सिमुलतला थाना के एसआइ बलराम सिंह एवं एएसआई संजीव सिंह पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।
मृतिका की पहचान सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा पंचायत के कुम्हारटोली निवासी शैलेस पंडित की 22 वर्षीय पत्नी मधु देवी के रूप में हुई है। मृतिका का मायके चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के केलुवाडीह गांव है। मृतिका के पिता नारायण पंडित ने ससुराल वाले पर दहेज में बाईक नही देने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी के लिए एक आवेदन दिया है।
आवेदन के अनुसार 2005 में हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार दिनु पंडित का बड़ा बेटा शैलेस के साथ एक लाख तीस हजार तिलक के साथ मृतिका मधु का शादी किया था लेकिन शादी के कुछ। दिन बाद ही पति शैलेस पंडित, ससुर दीनु पंडित, सास मंजू देवी सहित पूरा परिवार के लोग मधु से लगातार बाईक की मांग किया करता था।
इस बात को लेकर पूर्व में भी कई बार मृतिका मधु के साथ मारपीट किया गया था। इसे लेकर कई बार पंचायती भी किया गया था। मृतिका के पिता ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मधु को उसका पति शैलेस मायके से लाया और मेरी बेटी को मारकर पटरी पर भेंक दिया है।
गांव के ही अर्जुन पंडित के द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है।जबकि मामला कुछ और है।महिला के पिता ने बताया कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी बेटी को शैलेस पंडित, दीनू पंडित, मंजू देवी, नेपाली पंडित, अर्जुन पंडित, भीम पंडित, दीनू का दमाद संजय पंडित ने मेरी बेटी को मारकर फेंक दिया और साक्ष्य को छिपाने के लिए पटरी पर रख दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, मामला दहेज प्रताड़ना का है।
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)