Bareilly news : ज़ीनत ने धर्म परिवर्तन कर बनी ज्योति शर्मा ,हिन्दू लड़के से युवती ने किया विवाह
बरेली : जीनत अब अपने नए नाम ज्योति से जानी जाएंगी । हिंदू धर्म में आस्था जताते हुए बुधवार को उसने कैंट के युवक से विवाह रचा लिया ।
इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर जोर जबरदस्ती की बात से इन्कार कर मर्जी से विवाह की बात कही । युवती ने एसएसपी से सुरक्षा की मांग भी की है । कैंट की जीनत व सचिन शर्मा के बीच में बचपन से प्रेम प्रसंग था । प्रेम परवान चढ़ा तो मंगलवार को जीनत सचिन संग चली गई । इसके बाद युवती की मां ने कैंट थाने में सचिन पर बेटी को ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया । बुधवार को युवती ने विवाह रचाकर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर हिंदू धर्म में आस्था जताई । दोनों बालिग हैं । लिहाजा , परेशान न किया जाए और सुरक्षा की मांग भी की है । पता चला कि युवती ने छोटी बमनपुरी स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में ब्याह रचाया । महंत पंडित केके शंखधार ने विवाह की रस्म पूरी कराई । अनहोनी की आशंका न रहे , लिहाजा हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !