Bareilly News : पति ने महिला थाने में दे दी तीन तलाक
बरेली में तीन तलाक का मामला बढ़ता ही जा रहा एक मामला और सामने आया ,
ये जान बी है, जान बी की शादी 2 साल पहले किला के स्वाले नगर निवासी राशिद से हुई थी। जान बी का आरोप है कि निकाह के कुछ दिनों बाद ही उसका पति राशिद उसके साथ मारपीट करने लगा। उसका आरोप है कि राशिद उसे बेल्टों और लोहे के तार से बेरहमी से पीटता था। इतना ही नही जब वो गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करवा दिया। जिसके बाद चांद बी ने महिला थाने में शिकायत की तो उसके पति ने थाने में ही उसे तीन बार तलाक़ तलाक़ तलाक़ बोल दिया।
गौरतलब है कि हाल ही में संसद के दोनो सदनों से ट्रिपल तलाक़ कानून पास हुआ है। जिसके बाद भी तलाक़ के मामलों में कोई कमी नही आ रही है। 24 घण्टे के अंदर ही 3 तलाक़ के मामले सामने आने से एक बात साफ हो गई है कि अभी भी लोगो मे कानून का कोई ख़ौफ़ नही है। अब जरूरत है नए कानून के तहत सख्त कार्यवाही की जाए।