Bareilly News : प्लाईबोर्ड के गोदाम में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #latestnews #cfo_bareilly #ssp_bareilly #myogiadityanath #cmhelpline1076
प्लाईबोर्ड के गोदाम में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख
बरेली । थाना इज्जतनगर क्षेत्र में बीती रात अब्दुल अजीज के प्लाईबोर्ड के गोदाम में आग लग गई , गोदाम में रखे लाखों का रुपये का सामान जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गई गाड़ियों ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक गोदाम में आग लग गई किसी राहगीर ने गोदाम में धुंआ उठता देखा तो गोदाम वाले को घटना की सूचना दी तब आग पूरी तरह फैल चुकी थी उसने आसपास की गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था थाना इज्जतनगर पुलिस ने बताया कि इज्जत नगर क्षेत्र में पीआरबी पर सूचना देकर बताया गया की खजुरिया घाट के समीप एक दुकान में जिसके अब्दुल अज़ीज़ पुत्र अब्दुल्ला के बाहर बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीयों के अलावा फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल