Bareilly News : 28 मई से कचहरी से युवक गायब दर दर भटक रही माँ
बरेली के थाना कैंट ग्राम चनेहटी निवासी शांति देवी कचहरी स्टेट बैंक के पास चाय की दुकान लगाती है
28 मई को विनोद कचहरी में चाय वितरण करने गया था तभी से गायब हो गया विनोद की काफी तलाश की विनोद का कोई पता नही चला विनोद की मां शान्ति देवी ने जिला अधिकारी और एसएसपी ऑफिस में तहरीर दी