Bareilly News : बलात्कार और हत्या के आरोपी भाजपा विधायक को तत्काल बर्खास्त करने
बरेली। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय के नेतृत्व में बुधवार को गांधी उद्यान परिसर में कांग्रेसजनों ने एक दिवसीय उपवास रखा।
कांग्रेसजनों ने सभा का भी आयोजन किया जिसमें उन्नाव की दुष्कर्म पीडि़ता बेटी, उसके अधिवक्ता,उसकी चाची, मौसी व उनके आश्रितों को समुचित आर्थिक मदद तत्काल देनेे, बलात्कार और हत्या के आरोपी भाजपा विधायक को तत्काल बर्खास्त करने, जेल में बन्द उन्नाव में बेटी के चाचा को और उनके परिजनों की देखभाल हेतु आर्थिक सहायता देने व चाचा को पैरोल पर रिहा करने की मांग की गई।
सभा में एआई0सीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल और नवाब मुजाहिद हसन खां ने ने प्रदेश में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था पर चिन्ता व्यक्त की। महिला कांग्रेस की प्रान्तीय उपाघ्यक्ष डॉ0 नीतू शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकारों में महिलाओं का उत्पीडऩ चरम सीमा पर पहुँच चुका है। उपवास एवं धरना, प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सौरभ राठी, पंरविन्द्र मिश्रा, प्रभात गिरि गोस्वामी, सुरेश बाबू बाल्मीकि, पंडित नत्थू लाल मिश्रा, आज़ाद हुसैन, राकेश कुमार गुप्ता, सुनील मंचन्दा, ओम प्रकाश चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, सगीर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।