Bareilly News : संपादक महोदय ने थाने में भेंट की सैनिटाइज मशीन
#ऑलराइट के संपादक #गोपाल अग्रवाल जी के द्वारा प्रेम नगर थाने में सैनिटाइजर मशीन भेंट की
इस पर थाना प्रभारी अवनीश जी द्वारा बधाई दी गई और बताया गया यह मशीन जैसा के करो ना काल चल रहा है बहुत ध्यान देने की जरूरत है लॉकडाउन खुला है प्रधानमंत्री मोदी जी का भी मन की बात द्वारा सभी को यह मैसेज दिया गया है कि अभी लाक डाउन खुला है क्रोना वायरस देश से भागा नहीं है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग मार्क्स और सैनिटाइजर का प्रयोग करें आज सैनिटाइजर मशीन ऑल राइट संपादक द्वारा थाने पर दी गई है उसके लिए मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं
बरेली से विशाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट !