Bareilly news : झूठे मुकदमे में महिला को फंसाने की धमकी दी दबंग ने महिला ने की एसएसपी से शिकायत
बरेली । शाइस्ता पत्नी वाजिद खा निवासी ग्राम परिंडा थाना फरीदपुर की रहने वाली हैं उन्होंने एसएसपी को शिकायत में बताया फरीदपुर थाना पुलिस ने मुझे 18 बटा 21 में बंधक 1 वर्ष पूर्व जेल भेजा था जिस में जमानत उपरोक्त बरामद हुआ
मैंने कोर्ट से अधिवक्ता संजय सिंह मदन गोपाल चौहान चेंबर जय दुर्गा बीज भंडार वाली गली से ₹20000 पीस नगद ₹50000 साहब के नाम लेकर रिलीज कर आए थे रिकॉर्डर को लेकर अधिवक्ता संजय के पास गई तो उन्होंने मुझे डांट कर भेज दिया इसीलिए मैंने आज एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है।