Bareilly News : एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य मे निकाली साईकिल रैली
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #ncc #ncc_day #साईकिल_रैली
एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य मे निकाली साईकिल रैली
बरेली। 21 यू पी बटालियन बरेली कमान अधिकारी के आदेशानुसार एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम संग्राम 1857 साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने साईकिल रैली को रवाना किया रैली का नेतृत्व एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा ने किया साईकिल रैली एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज से कोतवाली से पटेल चौक होती हुई प्रमुख मार्ग से विद्यालय में आकर समाप्त हुई।
रैली से 1857 के संग्राम का संदेश चार्ट और बैनर से दिया गया रैली के उपरांत भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के बारे में एएनओ लेफ्टिनेंट मुशाहिद रज़ा ने कैडेट्स को विस्तार से बताया साईकिल रैली मे अंडर ऑफिसर रोहित कुमार सार्जेंट नव सत्यम मिश्रा कैडेट रूपेन्द्र यादव एवं 21 यू पी बटालियन एनसीसी बरेली के समस्त कैडेट्स उपस्थित रहे।