Bareilly News : हाउस टैक्स का कैंप दुर्गाबाड़ी में लगाया गया-पार्षद राजेश अग्रवाल
#bareilly_nn #nagarayukt #cdobareilly #dmbareilly #commissionerba1 #bareillykikhabar #allrightsmagazine
हाउस टैक्स का कैंप दुर्गाबाड़ी में लगाया गया -पार्षद राजेश अग्रवाल
बरेली । आज रामपुर गार्डन के पार्षद राजेश अग्रवालजी के सहयोग से रामपुर गार्डन स्थित दुर्गाबाड़ी में हाउस टैक्स नगर निगम द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया वहीं जानकारी देते हुए पार्षद राजेश अग्रवाल जी ने बताया जिनका टैक्स ज्यादा आ गया है उसको हम काम करवा कर जमा करवा देंगे लोग उसका सही से लाभ उठा सकेंगे
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल