Bareilly News : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की
बरेली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राजेश तिवारी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देने की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया।
राजीव तिवारी ने मांग की है गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी का हम विरोध करते हैं हम ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते हैं गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए ज्ञापन देने वालों में हरिनंदन सिंह पटेल, नक्शू खा, सतीश कुमार सिंह , वीरपाल कश्यप रामकिशोर आदि मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़