Bareilly News : छठ पूजा-हजारों की संख्या में महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया।
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #छठ_पूजा
बरेली। नैनीताल रोड, निकट शहीद गेट, शिव पार्वती मंदिर पर छठ पूजा की पहली सूर्यास्त पूजा की गई, जिसमे पूर्वांचल और भोजपुरी समाज के हजारों की संख्या में महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया।
नीरा पांडे, संजू सिंह, प्रियंका पांडे, निधि पांडे, सुनीता ओझा किसी भी पूर्वांचल की महिला पूजा में शामिल रही, मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय महाराज, भोजपुरी समाज के एस.के.पांडेय, राघव प्रसाद ठाकुर, अशोक सिंह, ओम प्रकाश सिंह, उपेन्द्र नाथ तिवारी, दयानंद ओझा तथा कोई भी भोजपुरी समाज समिति के लोग शामिल रहें।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल