Bareilly News : धार्मिक स्थल के पास खुली मीट की दुकान को बंद कराने की मांग की
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #ssp_bareilly #dmbareilly #cdobareilly #dgpup #bareillypolice #bareillytraffic
धार्मिक स्थल के पास खुली मीट की दुकान को बंद कराने की मांग की
बरेली । थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव लाड़पुर उस्मानपुर के क्षेत्र वासियों ने एसएसपी से शिकायत की हैं कि उनके गांव लाड़पुर उस्मानपुर में शकील उर्फ पप्पू कुरैशी पुत्र सद्दीक कुरैशी व आजम कुरैशी पुत्र शकील निवासी मोहल्ला इमली बाग कस्बा सेंथल के रहने वाले हैं।
ग्राम लाड़पुर उस्मानपुर में एक मुर्गा, मीट काटने की दुकान अक्टूबर में खोली है जो धार्मिक स्थल मस्जिद व इमामबाड़ा के निकट है जो मीट दुकान चलाने के लिये ग्राम के तमाम व्यक्तियों ने ऐतराज किया परन्तु उक्त लोग दबंगई से ऐलानियां दुकान चला रहे हैं जिससे धार्मिक स्थल के पास बेइन्ताह गन्दगी हो रही है जिससे ग्राम के लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नवाबगंज व सेंथल चौकी व उपजिलाधिकारी व आईजीआरएस से शिकायत की जिस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी और न ही कोई अधिकारी उक्त दुकान की जांच करने गया।
पैसे के बल पर उक्त दुकान चलाने की धमकी दे रहा है जिससे ग्राम में शान्ति भंग होने की सम्भावना है। गांव के रहने वाले आशिक अली पुत्र अहमद शाह, तसलीम अली पुत्र रफीक अली, सलीम अली पुत्र शकील अली, यूसुफ अली पुत्र शलामत शाह, असलम अली पुत्र तसब्बर शाह, एहसान अली ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर दुकान बन्द और लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल