Bareilly News : दोनो पति बोले हमारी दुल्हने लुटेरी है
बरेली (अशोक गुप्ता )- अपनी पत्नियों से परेशान दो युवकों ने आज एसएससी दफ्तर में अपनी अपनी दुल्हनओं से निजात दिलाने की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है
रिकू उर्फ भोलेनाथ पुत्र कृष्ण पाल सिंह यादव निवासी गिरधरपुर थाना बिनावर बदायूं का है उसकी शादी नन्ही देवी पुत्री दाताराम यादव निवासी शांति विहार थाना सुभाष नगर के साथ हुई थी रिंकू उर्फ भोलेनाथ का शोषण ससुर दाताराम यादव और उसकी पत्नी नन्ही देवी जबरन मायके में रह रही है और उसका पिता दाताराम अपनी बेटी के मार्फत एक लाख रूपये नकद सोने की चैन कुंडल इत्यादि ले आ चुकी है और मायके में रही है जब उसको लेने गया तो ससुराल वालों ने उसे धक्के देकर भगा दिया रिंकू उर्फ भोलेनाथ ने बताया कि दाताराम की तीन बेटियां हैं और तीनों बेटियों को वह अपने घर में ही रोके हुए हैं और ब्लैकमेल कर दामादो से पैसा लाने का काम करवा रहा है दूसरी ओर दूसरा दामाद नरेंद्र पुत्र पृथ्वीराज निवासी पालपुर तहसील सहसवान जनपद बदायूं का है इसकी भी शादी दाताराम यादव की पुत्री गुड़िया के साथ हुई थी शादी को 11 माह हो चुके हैं गुड़िया से जेवर और नगदी लेकर मायके में आकर बैठ गई है जब नरेंद्र अपनी पत्नी गुड़िया को बुलाने ससुराल गया तो उसको भी गाली गलौज कर धक्के देकर वापस कर दिया गया नरेंद्र ने घर आकर देखा कि उसकी पत्नी रुपया और जेवर लेकर चंपत हो गई है और मायके आकर बैठ गई है उसने अपनी दुल्हन गुड़िया से जेवरात दिलवाने और पिता द्वारा जबरन रोके जाने की एसएसपी से गुहार लगाई है मालूम हो कि दाताराम यादव के दोनों दामाद आज अपनी फरियाद लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे और बताया कि दाताराम यादव एक पेशेवर अपराधी है जो अपनी बेटियों से दामादो को ब्लैकमेल कर रकम ऐंठने और धमकी देकर मुकदमों में बंद कराने का काम करवाता है